सबले पहिली आपमन ल नवा बछर के अंतल ले बधई अउ सुभकामना। नवा बछर 2021 आपके जिगनी म उजियारा लेके आवय, आप अपन जीनगी भर सफल अउ शांतिपूर्ण जिनगी जीयव, आप स्वस्थ अउ निरोगी रहव ...... एहि शुभकाना के संगे-संग एक बार फेर नवा बछर के गंज बकन बधाई - हुलेश्वर जोशी
आइए नये साल में कुछ ऐसे संकल्प लें कि हम, सुखमय, सफलतम और दीघार्य जीवन का भरपूर आनंद ले सकें:-
ऽ मैं सकल्प लेता/लेती हूं कि मैं जीवन पर्यंत सर्वोत्तम मानव व्यवहार को अपने जीवन में शामिल करूंगा/करूंगी।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं अपने राष्ट्र के संविधान और कानून के दायरे में रहकर श्रेष्ठतम् जीवन शैली को अपनाउंगा/अपनाउंगी, किसी भी स्थिति में इसके विपरित कार्य नही करूंगा/करूंगी और न तो किसी भी अन्य व्यक्ति अथवा समूह के मानव अधिकारों का हनन करूंगा/करूंगी बल्कि दूसरे व्यक्ति और समूह के मानव अधिकारों की रक्षा के लिए भी कार्य करूंगा/करूंगी।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं अपने संतान, नजदीकी रिस्तेदारों और दोस्तों को धर्मनिरपेक्ष रहकर दूसरे धर्म के अनुयायी से व्यवहार करने का शिक्षा दूंगा/दूंगी।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि किसी भी स्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति, समाज अथवा धर्म के लोगों से द्वेष, दुर्भावना अथवा ईष्र्या नही करूंगा/करूंगी। खासकर सामाजिक/धार्मिक नेताओं के बहकावे में आकर जाति, वर्ण या धर्म के आधार पर किसी अन्य मनुष्य से दुर्भावना नही रखूंगा/रखूंगी।
ऽ मै पूरे दूनिया के केवल इंसान ही नहीं वरन् अन्य जीव जन्तुओं और पशु/पक्षियों को भी अपने भाई-बहन के समान ही मानूंगा/मानूंगी।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं किसी भी स्थिति में शराब सेवन करने के बाद वाहन ड्रायविंग नही करूंगा/करूंगी, वाहन को नियंत्रित गति में चलाउंगा/चलाउंगी और यातायात नियमों का पालन करूगा/करूंगी। क्योंकि मैं जानता/जानती हूं कुछ महत्वपूर्ण यातायात नियमों का पालन नही करने से मेरी मृत्यु हो सकती है।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं सदैव उच्च शिक्षा और स्कील प्राप्त करते रहने का यत्न करूंगा/करूंगी।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं किसी भी स्थिति में सोशल मीडिया में शेयर होने वाले ऐसे संदेश को फारवर्ड नही करूंगा/करूंगी जिससे धार्मिक उन्माद पैदा होने अथवा किसी व्यक्ति/वर्ग के धार्मिक भावना को आघात पहुंचना संभावित हो।
ऽ मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि वर्तमान में हो रहे आर्थिक धोखाधडी का शिकार होने से बचकर रहूंगा/रहूंगी, क्योंकि मै जानता हूं ऐसे लोग हमें प्रलोभन देकर हमसे हमारी गोपनीय जानकारी और ओटीपी प्राप्त करने पर ही धोखाधडी कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें