आदरणीय/आदरणीया
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ......मैं हुलेश्वर जोशी आपके, आपके परिवार और आपके स्वजनों के उज्जवल जीवन की कामना करता हूँ।
महोदय/महोदया, दीपावली केवल बड़े बड़े फटाके फोड़कर पर्यावरण को प्रदूषित करने का प्रतियोगिता मात्र नहीं बल्कि अपने आसपास के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने, उनके जीवन को प्रकाशमान करने तथा उनके हर सुख दुख और जरूरत में साथी होने का अवसर और प्रतिज्ञा है। आइए इस दीपावली में एक संकल्प लें कि हम समस्त मानव समुदाय को जाति, वर्ण, धर्म और सीमा के बंधन से मुक्त होकर अपना परिवार मानेंगे और उनके साथ भाईचारे और सद्भावना पूर्ण रिश्ते बरकरार रखेंगे ....
हुलेश्वर जोशी #औराबाबा #जोगीबाबा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें