आज का ज्ञान - औराबाबा /जोगीबाबा
न्यूनतम लोगों से मित्रता रखें, विश्वसनीय लोगों से बातचीत रखें....
क्योंकि
1- कुछ असामाजिक लोग आपको फोन लगाते हैं आपसे आपके तबियत के बारे में पूछते हैं और खुलासा करने का दावा करते हैं कि आपने किसी की ...... कर दी है और उसकी जानकारी आपने स्वयं उन्हें दी है।
2- आपके नजर में शुभचिंतक लगने वाले, आपके बाजू में सदैव तत्पर खड़े रहने वाले भी कुछ लोग आपके समस्या और असफलता के कारण हो सकते हैं।
3- आप किसी इंसान के ऊपर जितना अधिक भरोसा करेंगे उनके गलतियों पर उन्हें माफ़ करेंगे वह आपको उतना ही अधिक हानि पहुचायेगा।
4- ऐसे लोग जो रायता (झूठ/अफवाह) फैलाते हैं हो सकता है सैकड़ों बार आपके हित मे फैलाएं मगर अंत में आपको ऐसे डुबोयेंगे कि आप रायता से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
5- कुछ लोगों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी भली। ऐसे लोगों से दूर रहने में ही भलाई है, चाहे ऐसे लोगों की आपके सामने/नजर में कोई औकात ही न हो।
#औराबाबा #जोगीबाबा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें