मुझे नीचता का सर्टिफिकेट दे दो - हुलेश्वर जोशी
अरे कथित ज्ञानी लोग, तुम उच्च नीच की उपाधि देते हो, नीचता के लिए भी कोई इवेंट करवा दो। मैं भी नीच होने के लिए इवेंट में शामिल होना चाहता हूं, मुझे उच्च की नहीं बल्कि नीच की उपाधि प्रदान करना।
अच्छे क़्वालिटी के पेपर में रंगीन सजावट वाले सर्टिफिकेट देना प्लीज, ताकि अपने दीवाल में लटका सकूं।
मूर्खों; जिसे तुम जन्म के आधार पर नीच मानते हो उसी पैमाने में खुद की भी समीक्षा करके देखो तब पता चलेगा कि क्या वास्तव में वह नीच और तुम उच्च हो।
अरे मूर्खों; जन्म के आधार पर उच्च नीच की दूषित मानसिकता से ऊपर उठकर मनुष्य बनो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें