यह क्या है?
यह क्या है?
बर्तन या टोकरी?
नही; न बर्तन, न टोकरी!
यह किससे बनी है?
मिट्टी या कागज?
नही; न मिट्टी, न कागज़!
तुमने कैसे सीखा, इसे बनाना
यूट्यूब, फेसबुक या रेसिपी?
नही; न यूट्यूब से, न फ़ेसबुक से, न रेसिपी से!
तुम नासमझ और अंधे हो, बेहुदा और जिद्दी हो।
हां।
हो सकता है मैं नासमझ हूँ।
हो सकता है मैं अंधा ही हूँ।
हो सकता है में बेहुदा और जिद्दी भी हूँ।
रचनाकार - श्री एचपी जोशी
यह क्या है?
बर्तन या टोकरी?
नही; न बर्तन, न टोकरी!
यह किससे बनी है?
मिट्टी या कागज?
नही; न मिट्टी, न कागज़!
तुमने कैसे सीखा, इसे बनाना
यूट्यूब, फेसबुक या रेसिपी?
नही; न यूट्यूब से, न फ़ेसबुक से, न रेसिपी से!
तुम नासमझ और अंधे हो, बेहुदा और जिद्दी हो।
हां।
हो सकता है मैं नासमझ हूँ।
हो सकता है मैं अंधा ही हूँ।
हो सकता है में बेहुदा और जिद्दी भी हूँ।
बाबूजी यह......
न बर्तन, न टोकरी; हमारी जरूरी इनोवेशन
न मिट्टी, न कागज; हमारी मेहनत और फैशन
न इसे यूट्यूब से सीखा, न फेसबुक से सीखा, न इसे रेसिपी से; सीखा है माँ से बनाती थी जैशन
Image for Innovation of Rural Bharat
न बर्तन, न टोकरी; हमारी जरूरी इनोवेशन
न मिट्टी, न कागज; हमारी मेहनत और फैशन
न इसे यूट्यूब से सीखा, न फेसबुक से सीखा, न इसे रेसिपी से; सीखा है माँ से बनाती थी जैशन
Image for Innovation of Rural Bharat
रचनाकार - श्री एचपी जोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें