कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि लड़ने की जरुरत है - एच पी जोशी
कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है, इसलिए कोरोना वायरस के बारे में जागरूक रहें और अफवाहों से सावधान रहें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भीड़भाड़ इलाके से भी परहेज किया जा सकता है, आवश्यक न हो तो अधिक मेल मिलाप से बचें, बारम्बार सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोएं। बहुत आवश्यक हो तभी नाक, मुँह, कान और चेहरे को छुएं, खांसी बुखार से संक्रमित व्यक्ति से कम से कम १मीटर से अधिक की दुरी में रहकर बात करें। हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करें अथवा जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़, जय जोहर, जोहर सेवा, जय श्री राम, वालेकुम सलाम, साहेब सतनाम इत्यादि अभिवादन का प्रयोग करें।
उल्लेखनीय है कि सोशल मिडिया में हर कोई स्वयं को डॉक्टर साबित करके कोरोना का उपचार बताने में लगे हैं, ऐसे लोगों के झांसे में आकर आत्मघाती कदम न उठायें। यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फ़ैलाने से बचें, हम बचाव के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं और अपने आसपास के लोगों को बचा सकते हैं, इसके लिए केवल सरकार द्वारा अधिकृत बयान और रोकथाम के उपाय को ही शेयर करें, मजा लेने के लिए व्यर्थ अफवाह को फ़ैलाने में सहयोग न करें। भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्य सरकार कोरोना से लड़ने और आम नागरिकों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार विरोधी तत्व भी अफवाह फ़ैला कर सरकार की छवि ख़राब करने में षड्यंत्र कर सकती है इसलिए किसी के षड़यंत्र का हिस्सा बनकर किसी भी प्रकार से अपराध करने से बचें।
- जिन्हे खांसी, बुखार और स्वास लेने में तकलीफ हो, वे ही मास्क पहने और जल्दी से जल्दी कोरोना संक्रमण की जाँच कराएं।
- जिन्हे खांसी, बुखार और स्वास लेने में तकलीफ हो उनके संपर्क में आने से परहेज करें।
- कोरोना के लक्षण से मिलता जुलता लक्षण के लोगों को वायरस संक्रमण की जाँच के लिए सलाह दें।
- यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो तो उनका नाम सार्वजनिक न करें।
- कोरोना वायरस से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल किया जा सकता है।
कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव जानने के लिए एच पी जोशी की कविता जरूर पढ़ें ............
कोरोना के लक्षण
खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी
हो सकता है कोरोना, तुम मत बनना अज्ञानी
तत्काल जांच कराना, अपनी जान बचाना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
कोरोना से बचाव के तरीका
बार-बार डेटाॅल और सेनिटाईजर से हांथ धोना
नाक, आंख और मुंह को गंदे हाथ कभी मत छूना
छींकने खांसने के दौरान मुंह को ढ़ंककर रखना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
भीड-भाड से बचकर बच्चू तुम रहना
पार्टी सार्टि के चोचले मे अभी मत पडना
‘‘जान हे त जहांन हे’’, कहना सियान का मानना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
सार्वजनिक स्थान में कभी मत थूंकना
हांथमिलाना छोड अभी जय जोहार करना
मिलन समारोह के नाम में संक्रमित मत होना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें