हुलेश्वर जोशी की रचना - कोरोना पर कविता
कोरोना के लक्षण
खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी
हो सकता है कोरोना, तुम मत बनना अज्ञानी
तत्काल जांच कराना, अपनी जान बचाना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
कोरोना से बचाव के तरीका
बार-बार डेटाॅल और सेनिटाईजर से हांथ धोना
नाक, आंख और मुंह को गंदे हाथ कभी मत छूना
छींकने खांसने के दौरान मुंह को ढ़ंककर रखना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
भीड-भाड से बचकर बच्चू तुम रहना
पार्टी सार्टि के चोचले मे अभी मत पडना
‘‘जान हे त जहांन हे’’, कहना सियान का मानना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
सार्वजनिक स्थान में कभी मत थूंकना
हांथमिलाना छोड अभी जय जोहार करना
मिलन समारोह के नाम में संक्रमित मत होना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें