सावधान, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजन पर रोक लगाएं।
बारम्बार सेनेटाइजर, डेटॉल अथवा साबुन से 20 सेकंड से अधिक समय तक हाँथ धोएं।
मुह, नाक, कान और चेहरे को छूने से परहेज करें।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।
सुरक्षा की दृष्टि से ताजे फल और गर्म भोजन ग्रहण करें तथा गर्म पानी ही पीएं।
जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण संभावित है उनके संपर्क में आने से परहेज करें।
कोरोना संक्रमित लोगों की आइडेंटिटी उजागर न करें, परंतु चिकित्सा विभाग को 104 नंबर में फ़ोन करके सूचित करें।
कोरोना से डरे नहीं, परहेज करें।
इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने वाले ही भोज्य पदार्थों का सेवन करें।
संभव है कोरोना वायरस मनुष्य के साथ साथ पशु और पक्षियों के माध्यम से भी फैल सकता है।
एक वेबसाइट के अनुसार अब तक के कोरोना संक्रमित मरीजों में से 38% लोगों को संक्रमण से मुक्त किया जा चुका है।
कविता के माध्यम से जानें - कोरोना वायरस (COVID-19) लक्षण और बचाव के तरीके
संक्रमण से परहेज, सही समय पर जांच और उचित उपचार से 0% कैजुअलिटी संभव है। इस हेतु देश भर के प्रमुख अस्पतालों में उचित उपचार की प्रबंध की गई है।
कोरोना संक्रमित देशों, क्षेत्रों से अपने घर लौट लोगों को सबसे पहले कोरोना संक्रमण की जांच कराने की जरूरत है, अन्यथा उनके सहित उनके परिवार, परिजन, पड़ोस और इस तरह पूरे शहर में कोरोना की महामारी फैल कर हमारे जीवन को प्रभावित कर सकती है।
भीड़भाड़ इलाके में जाने के दौरान बचाव के लिये मास्क पहना जा सकता है, मास्क उपलब्ध न होने पर कपड़े अथवा रुमाल से मुह और नाक को ढका जा सकता है।
कोरोना के लक्षण : यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार और स्वांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो तत्काल जांच कराएं, रिपोर्ट प्राप्त होने तक परिवार, दोस्तों, रिस्तेदार और अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
जनहित में जारी .......
HP Joshi
Nava Raipur, Chhattisgarh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें