सोशल मीडिया और एण्ड्रायड फोन संचालन के सुरक्षित और हानिरहित तरीके - एचपी जोशी
मौजूदा यूग में हर कोई अर्थात युवा और बुजुर्गों से लेकर नाबालिक बच्चे भी सोशल मीडिया और एण्ड्रायड मोबाईल फोन का उपयोग कर रहा है। इन वर्ग के उपयोगकर्ता कई मामलों में अशिक्षित/निरक्षर भी हैं। ऐसे में प्रत्येक एण्ड्रायड फोन उपयोगकर्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए श्री हुलेश्वर जोशी, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा सोशल मीडिया और एण्ड्रायड फोन संचालन के सुरक्षित और हानिरहित तरीके बताते हुए "SECURE TECHNIQUE FOR USING OF SOCIAL MEDIA AND ANDROID PHONEs" नामक मार्गदर्शिका तैयार कर आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री हुलेश्वर जोशी द्वारा लिखित मार्गदर्शिका "SECURE TECHNIQUE FOR USING OF SOCIAL MEDIA AND ANDROID PHONEs" देखने अथवा डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
इस मार्गदर्शिका में निम्नांकित विषय को शामिल किया गया है:-
- Sharing
- Comments
- Android phone
- Face-Book for women and Girls
- Open & Clicks
- Passwords
- Banking and fraud
- Other Important Issue
- Important Information for you
- Inform the police
Click For "SECURE TECHNIQUE FOR USING OF SOCIAL MEDIA AND ANDROID PHONEs" https://drive.google.com/file/d/1VLHmrkOiqmuVFMZ5KpxEF1MMLIyWMeuP/view?usp=sharing