भारत की समृद्धि पर समस्त भारतीयों का अधिकार : HP Joshi
एतद्द्वारा मैं समस्त भारतीय नागरिकों को "गणतंत्रता दिवस" की हार्दिक बधाई देता हूँ।
मैं देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने मौलिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए जागरूक हों और मौलिक कर्तव्यों की पालन करने के लिए सदैव अग्रसर रहें।कर्तव्य पालन में टालमटोल करने वाले लोग समाज की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है इसलिए राष्ट्रीय एकता और भाईचारा के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य पालन के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि "भारत की समृद्धि पर समस्त भारतीयों का अधिकार है।" अर्थात समृद्धि में किसी को विशेषाधिकार नही है और न ही कोई व्यक्ति अधिकारों से वंचित इसीलिए इसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हम सभी मनुष्य का समान रूप से है।
गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संविधान निर्माण मे विशेष योगदान के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
हुलेश्वर जोशी
अटल नगर, रायपुर