छत्तीसगढ़ पुलिस के मोबाईल एप्प ‘‘सिटीजन काॅप’’ ने लौटाया 15 नग मोबाईल फोन
आईजी श्री जी.पी. सिंह ने लौटाये 15 नग मोबाईल फोन
सिटीजन काॅप के माध्यम से कुल 95 नग मोबाईल फोन बरामद
श्री जी.पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग के निर्देशन में संचालित सिटीजन काॅप सेल द्वारा सिटीजन काॅप - मोबाईल एप्लीकेशन पर दर्ज मोबाईल फोन के गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 15 नग मोबाईल फोन रिकवर किया गया। श्री सिंह द्वारा इन 15 नग मोबाईल फोन को उनके मूल मालिको को आवश्यक दस्तावेज देखकर आज दिनांक 08/10/2018 को अपने कार्यालय में वापस सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि दुर्ग संभाग में सिटीजन काॅप - मोबाइल एप्लीकेशन के अपग्रेडेड वर्जन के साथ मार्च 2018 में लाॅंच किया गया था, तब से अभी तक सिटीजन काॅप के माध्यम से कुल 95 नग मोबाईल फोन बरामद कर संबंधित मोबाईल धारको को लौटाया जा चुका है।
गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन वापस मिलने पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सिटीजन काॅप मोबाईल एप्प व छत्तीसगढ़ पुलिस के कार्यवाहियों की सराहना की है। उनका कहना है कि वे व्यक्तिगत रूप से पुलिस के सिटीजन काॅप - मोबाईल एप्प एवं उसके उपयोगिता से लोगों को जागरूक करेंगे। यषकुमार साहू अपने मोबाईल रेड-मी नोट-5 प्रो वापस पाकर सिटीजन काॅप के कार्यशैली का सराहना करते हुए अपने फीडबैक में लिखा है कि ‘‘आज तक मैने सुना था कि भारत की पुलिस सक्रिय है लेकिन आज मैने देख भी लिया।’’