शीघ्र आवेदन करें, केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक, लाईब्रेरियन सहित अन्य के 8339 पदों पर बंपर सीधी भर्ती, फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2018
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने प्राचार्य, शिक्षक एवं लाईब्रेरियन के 8339 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए भारतीय नागरिकों से संशोधित अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2018 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan)
1. प्रिंसिपल (Principal) – 76 पद।
2. वाईस-प्रिंसिपल (Vice-Principal) – 220 पद।
3. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher - PGT) – 592 पद।
4. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher - TGT) – 1900 पद।
5. लाइब्रेरियन (Librarian) – 50 पद।
6. प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) – 5300 पद।
7. प्राइमरी टीचर - म्यूजिक (Primary Teacher - Music) – 201 पद।
पद की श्रेणी (Category of Posts) :- सीधी भर्ती ।
वेतनमान (Pay-Scale) :-
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –
पोस्ट 1 के लिए - 78,800-2,09,200 /- रुपये
पोस्ट 2 के लिए - 56,100-1,77,500 /- रुपये
पोस्ट 3 के लिए - 47,600-1,51,100 /- रुपये
पोस्ट 4 व 5 के लिए - 44,900-1,42,400 /- रुपये
पोस्ट 6 व 7 के लिए - 35,400-1,12,400 /- रुपये
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं एवं डी.एल.एड. / बी.एल.एड. / डी.एड. / स्नातक डिग्री एवं बी.एड. / मास्टर डिग्री / डिग्री (लाइब्रेरी साइंस) अथवा समकक्ष होनी चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit):-
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 30 सितम्बर 2018 के अनुसार निम्नानुसार होनी चाहिए –
पोस्ट 1 के लिए – 35 से 50 वर्ष के बीच।
पोस्ट 2 के लिए – 35 से 45 वर्ष के बीच।
पोस्ट 3 के लिए – अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
पोस्ट 4 व 5 के लिए – अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
पोस्ट 6 व 7 के लिए – 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षण (Reservation) :- नियमानुसार।
पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-
आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
इस भर्ती सूचना पर आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्टर/लॉगिन करना होगा एवं समस्त जानकारी भरकर उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। तत्पश्चात ऑनलाईन आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए सुरक्षित रखना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-
ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 24 अगस्त 2018
ऑनलाईन आवेदन करने की संशोधित अंतिम तिथि - 23 सितम्बर 2018
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
Free Advertisement for Health Care Course
[COURSE DURATION: TWO YEARS]
(Qualification : 10+02 or HSS Certificate) (No age Limit)