व्हाट्सएप्प में नया फीचर, एक साथ 4 लोगों से कर सकते है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
व्हाट्सएप्प नें जोडा एक नया फीचर, एक साथ 4 लोगों से कर सकते है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात
Group Video Call on Whatsapp
Group Video Call on Whatsapp
क्या है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आधुनिक संचार तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या इससे अधिक स्थानों से एक साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम से कई लोग जुड़ सकते हैं। इसे वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंस भी कहा जाता है। इसका प्रयोग खासकर किसी बैठक या सम्मेलन के लिए तब किया जाता है, जब कई लोग अलग-अलग स्थानों में बैठे हों।
आम लोगों के पहुंच में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वाट्सएप्प के द्वारा इस फीचर को जोडने के बाद यह आम लोगों में भी प्रचलि हो जाएगी। इसके माध्यम से अगल अलग स्थानों में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से एक साथ मिलकर वार्तालाप करना संभव हो गया है। वाट्सएप्प ने इसे ग्रुप विडियो काॅल का नाम दिया है।
इस फीचर के जुड़ने के बाद अब कोई भी व्हाट्सएप्प यूजर एक साथ 4 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव कनेक्ट होकर बात कर सकता है। बता दें, व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को पहले ही जोड़ने का घोषणा कर चुका था।
आप भी ट्राई करें, अच्छा लगेगा।