सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए 23 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 23 अप्रैल 2018 को सायं 5 बजे तक संभागीय मुख्यालय के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर और जगदलपुर में 29 अप्रैल 2018 को पूर्वान्ह 11 से 2 बजे तक प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्राक्चयन परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की वरीयता के आधार पर निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। राज्य में स्थित अनुबंधित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन) का अवलोकन किया जा सकता है।