चोरी और गुम हुआ मोबाईल फोन वापस मिल सकता है, जानें कैसे ?
श्री जीपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के पहल पर रायपुर एवं दुर्ग संभाग में आम-नागरिकों को पुलिस संबंधित विभिन्न सुविधाएं मोबाईल फोन के माध्यम से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिटीजन काॅप मोबाइल एप्लीकेशन संचालित है। बता दें, कि श्री जीपी सिंह, तात्कालिक आईजी रायपुर द्वारा सिटीजन काॅप मोबाईल एप्लीकेशन में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सिटीजन काॅप के विशेष टीम के माध्यम से सैकडो चोरी/गुम मोबाईल फोन रिकवर कराते हुए संबंधितों को लौटाए गए हैं।
संभव है कि इस एप्लीकेशन में मोबाईल गुमने/चोरी होने की शिकायत करने पर आपका मोबाईल वापस मिल जाए, बिना थाना के चक्कर लगाए आपको पावती ई-मेल से प्राप्त होने की गारंटी तो है ही। बतादें कि रिपोर्ट लाॅस्ट आर्टिकल के माध्यम से सभी प्रकार के वस्तुओ/दस्तावेज के गुमने/चोरी होने की सूचना देकर ई-मेल के माध्यम से वापती पा सकते हैं, इसके लिए किसी पुलिस थाना जाने की आवश्यकता नही होगी।
शिकायत कैसे करें ?
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से चोरी/खोये हुए वस्तुओ एवं दस्तावेज की शिकायत करने के लिए सबसे पहले एप्पल स्टोर अथवा प्ले स्टोर के सिटीजन कॉप मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे, उसके बाद Report Lost Article फीचर में जाकर अपना कम्प्लेन रजिस्टर करें।