साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के दुर्ग पुलिस ने वापस कराये पैसे...
साइबर टीम नें करीब आधे दर्जन लोगों का पैसा वापस कराया हैं। ज्ञात हो की दुर्ग पुलिस की साइबर टीम लगातार साइबर अपराधों एवं एटीएम फ्रॉड के मामले में एटीएम एवं बैंकों में ग्राहकों को ठगी करनेवाले गिरोहों से बचने के लिए चलित थाने के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं।
इसी संदर्भ में साइबर ठगी के शिकार मैत्री नगर भिलाई निवासी, डी लक्ष्मी को करीब 24000/-रूपए, नगर दुर्ग निवासी मदन लाल को 10,000 रूपए, आशीष नगर, रिसाली निवासी रविन्द्र नाथ को 10,000/- रूपए, क्रॉस स्ट्रीट निवासी पीताम्बर लाल साहू को 1500/- रूपए, दीनदयाल कॉलोनी, जुनवानी रोड निवासी गौरव भरद्वाज को 70,00/- रूपए लौटाए गए।