फेरीवाले से सामान लेने से पहले इस जानकारी को जरूर पढ़ें ...............
सस्ते दाम के चक्कर में मत आओ।
फेरीवालों को मूर्ख मत समझो।
जागरूक नागरिक बनो।घटिया सामग्री के लिए भी गारण्टी कार्ड दे सकता है।
घटिया वस्तुओं में ब्रांडेड लेबल भी लगाकर बेच सकता है।
कृपया ध्यान दें, कोई भी फेरी वाला यदि समान बेचने आये तो उनसे संबंधित पुलिस थाना में सूचना दिया है अथवा नही, इस संबंध में जानकारी मांगें। उसके बाद संतुष्ट होने पर ही सामग्री खरीदें, हो सकता है फेरी वाला चोरी का सामान बेच रहा हो, और चोरी केे आरोप में आप/आपके परिवार का सदस्य फंस जाए।
ऐसे फेरीवाला जो पुलिस को सूचित नही किया हो, कि जानकारी 100 में फोन लगा कर पुलिस को जरूर दें। अधिक संदेह हो तो उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले जरूर करें ।
जनहित में जारी
HP Joshi
Chhattisgarh Police
9406003006