भारतीय थल सेना द्वारा बिलासपुर में आगामी 6 मई से 18 मई तक थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। इस थल सेना भर्ती रैली के जरिये सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक तथा सैनिक ट्रेडमेन के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उक्त भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से 20 अप्रैल 2017 तक वेबसाईट http://joinindianarmy.nic.in/ के जरिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदां पर भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता के तहत् सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं उत्तीर्ण जिसमें प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी 12वीं पास है, तो 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण अंक भी पर्याप्त माने जायेंगे। सैनिक लिपिक के लिए कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। सैनिक तकनीकी के लिए अंग्रेेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। जिसमें प्रत्येक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। सैनिक नर्सिंग के लिए अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें से प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। वहीं सैनिक ट्रेडमेन के लिए आठवीं पास होना आवश्यक है। सभी पदों के लिए आयु सीमा 1 अक्टूबर 2017 को साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होना चाहिए। वहीं शारीरिक योग्यता के तहत् सैनिक सामान्य ड्यूटी तथा सैनिक ट्रेडमेन के लिए कद 168 सेमी तथा सैनिक तकनीकी तथा नर्सिंग के लिए कद 167 सेमी होना चाहिए। सैनिक लिपिक के लिए कद 162 सेमी निर्धारित है। सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक तथा सैनिक नर्सिंग के लिए सीना 77 सेमी तथा फुलाने पर 82 सेमी होना आवश्यक है। वहीं सैनिक तकनीकी तथा सैनिक ट्रेडमेन के लिए सीना 76 सेमी और फुलाने पर 81 सेमी होना आवश्यक है। भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के तहत् 1600 मीटर की दौड़, 10 बीम लगाना, 9 फीट गड्ढा कूदना, बैलेंसिंग बीम पर चलना तथा 5 सेमी तक सीना को फुलाने संबंधी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। भूतपूर्व अथवा सेवारत् सैनिक पुत्र होने तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता से संबंधित अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता में नियमानुसार छूट का प्रावधान है। वहीं नेशनल कैडेट कोर प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों को नियमानुसार बोनस अंक प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता के तहत् कद एवं वजन में नियमानुसार छूट प्रदान किया जायेगा। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रतिपूरित करना होगा। इसके पश्चात भर्ती रैली मं शामिल होने के लिए 22 अप्रैल के पश्चात वेबसाईट http://joinindianarmy.nic.in/ में लॉगिन कर अपने प्रवेश पत्र की तारीख और रैली के स्थान का विवरण सहित प्रिंटआउट लेना होगा। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में पासपोर्ट आकार का नवीनतम छायाचित्र चस्पा करने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सरपंच, पार्षद, प्रधानाचार्य अथवा थाना प्रभारी के द्वारा 3 महीने के भीतर जारी चरित्र प्रमाण पत्र तथा कलेक्टर, एसडीएम या तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, एसडीएम के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र तथा 10 रूपये के गैर न्यायिक स्टाम्प पर नोटरी द्वारा जारी शपथ पत्र और पासपोर्ट आकार का नवीनतम 20 रंगीन छायाचित्र लेकर उपस्थित होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने पता संबंधी ग्राम, डाकघर, तहसील, जिला, राज्य का नाम व पिनकोड लिखित लिफाफा साथ में लाना होगा। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2573112 अथवा मुख्यालय सेना भर्ती कार्यालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पूछताछ केन्द्र के दूरभाष नंबर 0761-2600242 में सपंर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष नंबर 07752-422121 अथवा जिला रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर के दूरभाष नंबर 07752-260130 पर संपर्क किया जा सकता है।
भारतीय थल सेना के वेबसाइट में लॉगिन होने के लिए क्लिक करें।