राज्य पोषित योजना - शाकम्भरी योजना
कार्य क्षेत्र - सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
योजना का उद्देश्य - सिंचाई संसाधन में विकास करना।
हितग्राही की पात्रता - सभी श्रेणी के कृषक योजना में लाभान्वित किये जाते हैं परंतु लघु सीमांत, अनु.जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है।
मिलने वाला लाभ - 1. लघु सीमांत कृषकों को पांच एच.पी. तक पंप (विद्युत/ डीज़ल चलित) अनुदान पर उपलब्ध कराना। 75 प्रतिशत अथवा रूपए 16875/- जो भी कम हो।
2. लघु सीमांत कृषकों को कूप निर्माण पर अनुदान उपलब्ध कराना। 50 प्रतिशत अथवा रू 25200/- जो भी कम हो।
Is yojana ka labh lene hetu kisase conatact karu
जवाब देंहटाएंकृषि विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है
हटाएंIs yojana k labh hetu kisase samrk karu avam is yojana hetu patrata kya hai
जवाब देंहटाएंकृषि विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं पात्रता कुल रकबा 5 एकड़ से कम होना चाहिए सभी वर्ग के कृषक पात्र है
हटाएं