मेक्रोमेनेजमेंट योजना - आई. एन. एम. एण्ड आई. पी. एम
कार्य क्षेत्र - संपूर्ण छत्तीसगढ़
योजना का उद्देश्य - कृषकों को एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन तथा एकीकृत कीट प्रबंध हेतु प्रोत्साहित करना।
हितग्राही की पात्रता - सभी श्रेणी के कृषक योजना में लाभान्वित किये जाते हैं परंतु लघु सीमांत, अनु.जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है।
मिलने वाला लाभ -
1. बायो फर्टिलाईजर्स/वर्मी कम्पोस्ट/हरी खाद का उपयोग-25 प्रतिशत अथवा 1000/- रुपये जो भी कम हो अनुदान देय हो।
2. सूक्ष्म तत्व 500/- रुपये प्रति हेक्टेयर
3. बीज उपचार 50/- रुपये अथवा 25 प्रतिशत जो भी कम हो प्रति हेक्टेयर अनुदान देय हो।
4. बीज उपचार ड्रम 800/- रुपये अथवा 25 प्रतिशत जो भी कम हो प्रति हेक्टेयर अनुदान देय हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें