मेक्रोमेनेजमेंट योजना - गन्ना विकास कार्यक्रम
कार्य क्षेत्र - यह योजना राज्य के 10 जिलों रायपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़ एवं
जगदलपुर में क्रियान्वित की जा रही है।
योजना का उद्देश्य - गन्ना फसल के क्षेत्र एवं उत्पादन में वृद्धि करना
हितग्राही की पात्रता - सभी श्रेणी के कृषक योजना में लाभान्वित किये जाते हैं परंतु लघु सीमांत, अनु.जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है।
मिलने वाला लाभ -
1. बीज प्रगुणन पर अनुदान रू. 2000/- हे. प्रति हेक्टेयर अनुदान देय।
2. उन्नत तकनीकी प्रदर्शन प्रति प्रदर्शन रू. 7500/- 0.50 हे प्रति हेक्टेयर अनुदान देय।
3. सूक्ष्म तत्व 1000/- रुपये/ हेक्टेयर
4. कृषक प्रशिक्षण उन्नत कृषि तकनीक पर 50-50 कृषकों का खरीफ एवं रबी मौसम में दो दिवसीय प्रशिक्षण। रू. १०००० सहायता। रू. 50/- प्रतिदिन प्रति कृषक मानदेय।
5. राज्य स्तरीय प्रशिक्षण रुपये 20000/- प्रति प्रशिक्षण
6. रोपण सामग्री/भूमि उपचार रुपये 1000/- प्रति हेक्टेयर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें