राज्य गन्ना विकास योजना
कार्यक्षेत्र - संपूर्ण छत्तीसगढ़
मिलने वाला अनुदान -
1. बीज क्रय पर अनुदान (इकाई हे.) अधिकतम रू. 3000/- प्रति हे अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो।
2. गन्ना टिश्यु कल्चर पौधों पर अनुदान अधिकतम रू. 2/- प्रति पौधा अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो अधिकतम 1 हेके लिए।
3. बीज उपचार दवाई पर अनुदान अधिकतम रू. 100/- प्रति हे अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो अधिकतम 2 हे. प्रति कृषक के लिए।
4. जिंक सल्फेट/जिप्सम पायराईट पर अनुदान अधिकतम रू 200/- प्रति हे. अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो प्रति कृषक अधिकतम 2 हे. के लिए।
5. पौध संरक्षण यंत्र क्रय पर अनुदान:
अ. हस्त चलित यंत्र पर अनुदान अधिकतम रू. 800/- प्रति यंत्र अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो।
ब. शक्ति चलित यंत्र पर अनुदान अधिकतम रू. 2000/- प्रति यंत्र अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो।
6. कृषक भ्रमण (पांच से सात दिवसीय) 30 कृषकों का समूह राज्य के अंदर रू. 30000/- प्रति समूह एवं राज्य के बाहर अधिकतम रू. 45000/- प्रति समूह
7. गन्ना बीज परिवहन पर अनुदान राज्य के बाहर (वास्तविक परिवहन व्यय का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये ६००/- प्रति टन राज्य के अंदर प्रथम 10 कि.मी. के बाद रू 10/- प्रति कि.मी./प्रति टन अधिकतम रू. 400/- प्रति टन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें