नाडेप विधि से गोबर/कम्पोस्ट खाद तैयार करने का कार्यक्रम
कार्य क्षेत्र - सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
योजना का उद्देश्य - उच्च गुणवत्ता युक्त जैविक खाद उपयोग द्वारा मृदा में पोषक तत्वों का संरक्षण और मृदा स्वास्थ्य में सुधार।
मिलने वाला लाभ - नाडेप टांका निर्माण हेतु निर्माण व्यय रूपये 1600/-का 75, 50 एवं 25 प्रतिशत लघु, सीमांत कृषक, को 1200/- अनुसूचित
जाति एवं जनजाति को 800 और दीर्घ कृषकों के लिये 400 रूपये निर्धारित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें