मेक्रोमेनेजमेंट योजना - नदी घाटी एवं बाढ़ उन्मुख योजना
क्रियान्वयन एजेंसी - कृषि विभाग
कार्य क्षेत्र - जिला - राजनंदगांव, दुर्ग, बिलासपुर के महानदी कछार।
योजना का उद्देश्य -
1. नदी एवं जलाशयों में गाद के जमाव की संभावना को उपचार कर रोकना।
2. उपयुक्त संरचनाओं के निर्माण व समुचित वानस्पतिक आच्छादन के उपयोग द्वारा प्रभावी गाद नियंत्रण।
मिलने वाला लाभ -
1. मृदा संरक्षण कार्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मृदा संरक्षण के विभिन्न कार्यों पर व्यय किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें